
00 सरस्वती शिशु मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर भावपूर्ण आयोजन
रायपुर, 14 जुलाई 2025/ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर, टिकरापारा, रायपुर में गुरु पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भास्कर राव जी, पूर्व संघ संचालक, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री माधव लाल यादव जी ने की। सरजू मान्था विकास समिति के सचिव श्री संजय जोशी जी एवं समिति की सदस्य श्रीमती सुनीता चंद सौरिया जी भी कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का गणवेश एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा गुरु पर्व के उपलक्ष्य में कविता, भाषण एवं गीत की सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।अध्यक्षता कर रहे श्री माधव लाल यादव जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को उत्तम पुरुष बनने की दिशा में प्रेरित किया, जो उन्हें एक आदर्श और सफल नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होगा।समिति के सचिव श्री संजय जोशी जी ने सभी शिक्षिकाओं (दीदियों) और विद्यार्थियों को गुरु पर्व की शुभकामनाएँ दीं तथा गुरु जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को निष्ठा व ईमानदारी से निभाकर विद्यालय और समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा अष्टम की छात्रा बहन हिमांशी रेंगें ने किया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता यादव जी द्वारा किया गया।