
रायपुर, 14 जुलाई 2025/ सावन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं, क्योंकि यह माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं | सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है |
00 सावन सोमवार मनाने के पीछे पौराणिक कथाएं:
देवी पार्वती की तपस्या :- पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए सावन के महीने में कठोर तपस्या की थी | इसलिए, सावन के सोमवार को देवी पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है | छत्तीसगढ़ में भी सावन सोमवार की एक अलग धूम देखने को मिलती है भोले भंडारी के भक्त सुबह से ही लगातार हर शिवालय में मंदिरों में अपनी आस्था का केंद्र बनाए हुए हैं |
वनांचल न्यूज़ की टीम आपके लिए लाई है महादेव घाट रायपुर स्थित हटकेश्वर नाथ महादेव का फोटो करिए दर्शन |
