प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख और निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रायपुर जिले में 10929 नए कनेक्शन स्वीकृत

रायपुर (वनांचल न्यूज़)। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में ऑयल इंडस्टरीज के प्रदेश स्तरीय समन्वयक श्री नितिन चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत पूरे देश में 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए हैं। इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती रसोई ईंधन उपलब्ध कराने के प्रयासों को और गति मिलेगी।ऑयल इंडस्टरीज के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के अंतर्गत रायपुर जिले को 10929 नए हितग्राहियों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं इसके अतिरिक्त जो आवेदन आएंगे उसे भी स्वीकृत किया जाएगा।योजना का लाभ उन गरीब परिवारों की महिलाओं को मिलेगा, जिनके घर में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं है। पात्रता का निर्धारण वंचना घोषणा पत्र के आधार पर किया जाएगा, जिसका सत्यापन जिला उज्ज्वला समिति द्वारा किया जाएगा।आवेदन के लिए केवाईसी फॉर्म (फोटो सहित), निवास प्रमाण, परिवार संरचना से संबंधित दस्तावेज़, आवेदक एवं परिवार के सभी वयस्क सदस्यों का आधार, बैंक खाते का विवरण तथा वंचना घोषणा पत्र अनिवार्य होंगे। प्रवासी परिवारों के लिए स्व-घोषणा पत्र को भी मान्य किया गया है।लाभार्थी नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) अथवा ऑनलाइन वेबसाइट pmuy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।योजना के तहत नए कनेक्शन के साथ लाभार्थियों को बिना डिपॉजिट का सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा होज, डोमेस्टिक गैस उपभोक्ता कार्ड तथा प्रशासनिक शुल्क से छूट दी जाएगी। इसके साथ ही तेल विपणन कंपनियों द्वारा निःशुल्क गैस चूल्हा और पहला रिफिल भी उपलब्ध कराया जाएगा।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में की गई थी। अब तक इसके अंतर्गत देशभर में 10.33 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। योजना से न केवल स्वच्छ ईंधन की पहुंच बढ़ी है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, घरेलू धुएं से होने वाले प्रदूषण में कमी और रसोई कार्य को आसान बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान मिला है।इस अवसर पर जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा, बीपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप मीना, एचपीसीएल मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मंगेश डोंगरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *